बिजली की बढ़ी दरों के लिए दोषी है हरीश सरकार-विनय गोयल

Please Share

देहरादून- बिजली की बढ़ी दरों को लेकर बीजेपी औऱ कांग्रेस में राजनीति शुरू हो गयी है। जहां एक ओर बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने आज बिजली की बढ़ी कीमतों के लिए हरीश रावत सरकार को दोषी करार दिया। विनय गोयल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां  कि उनके भष्ट्राचार के चलते आज जनता को उसकी भरपाई करनी पड़ रही है। हरीश रावत ने जिन गैस आधारित पावर प्लांट से ऊंची दरों में चार रुपये सत्तर पैसे के हिसाब से पैतींस साल के लिए किया गया है, उसी की वजह से आज बिजली की दरें बढ़ी है। यहीं नहीं हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जो उत्तराखंड में चल रहे हैं, उनसे फ्री बिजली लेने की जगह हरीश सरकार ने उन्हें रॉयल्टी देने का काम किया है।

You May Also Like

Leave a Reply