निकाय चुनाव अप्रैल में संपन्न कराने की थी योजना, कुछ लोगों को नहीं हुईं ये बात हजम, दूरबीन मामले को बताया नाटक:भट्ट

Please Share

अल्मोड़ा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सोमवार को देर सांय अल्मोडा पहुंचे। जहाँ उन्होने मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि, निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा थी कि, निकाय चुनाव अप्रैल में ही संपन्न कर लिए जांय। लेकिन, कुछ लोगों को ये बात हजम नही हुईं और वह कोर्ट की शरण में जा बैठे। जिस कारण चुनाव संपन्न कराने में विलंब हुआ। साथ ही कहा कि, कोर्ट का आदेश आते ही चुनाव को पूर्ण करा लिया जाएगा। सरकार चुनाव कराने के लिए तैयार है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के दूरबीन लेकर चार धाम यात्रा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने इसे  हरीश रावत की नौटंकी करार दिया।

भट्ट ने कहा कि, जल्द ही निकाय चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो दो मंत्री पद खाली पड़े हैं, उन्हें शीघ्र ही भरने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होने चार धाम यात्रा पर दूरबीन लेकर गए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आडे हाथों लेते हुए कहा कि, यदि हरीश रावत अपने समय में दूरबीन लगाते तो अच्छा होता। क्या हरीश रावत दूरबीन लगा कर केदारनाथ की चोटी चढना चाहते हैं। आपदा का जिक्र करते हुए उन्होंने  कहा कि, जब केदारनाथ आपदा में हजारों लोग जिन्दा दफन हो गए थे, तो उस समय कांग्रेस सरकार कहां गयी थी। दूरबीन से हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में अपने कार्यों को देखना चाहिए था। लेकिन जनता ने हरीश रावत पर ही दूरबीन लगा दी। उन्होने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि, पूर्ववत सरकार ने जहां ढाई मीटर का रास्ता बनाया था, वहीं भाजपा सरकार ने उसको सात मीटर कर दिया है। कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि कोई भी श्रद्वालु नीचे भोले का जयकारा लगाएगा तो उसको ऊपर तक सुनाई देगी। उन्होने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को नाटक करना बहुत अच्छा आता है।

You May Also Like